Homeअररियापूर्व राजद सांसद सरफराज आलम के वाहन पर एक के बाद एक...

पूर्व राजद सांसद सरफराज आलम के वाहन पर एक के बाद एक चली गोलियां, बाल बाल बचे पूर्व सांसद

Bihar: पूर्व राजद सांसद व वरिष्ठ नेता सरफराज आलम के पटना से अररिया आने के दौरान जिले के नरपतगंज क्षेत्र में उनके वाहन पर एक के बाद एक दो गोली फायर की गई हालांकि इस दौरान वह बाल-बाल बच गए उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है, बताया जा रहा है कि अपनी गाड़ी से पटना से वापस आ रहे थे इस दौरान पूर्व सांसद आगे की सीट पर ही बैठे थे घटना के बाद पूर्व सांसद नरपतगंज चौक पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रुके और वहां से गाड़ी लेकर सीधे नरपतगंज थाने पहुंचे जहां उन्होंने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया और फ़ोन पर एसपी अशोक कुमार सिंह को भी पूरे मामले की जानकारी दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”45″ order=”desc”]

पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले का उद्भेदन किया जाएगा हालांकि नरपतगंज थाने में पूर्व सांसद द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है बताया जा रहा है कि गोली बोनट से टकराई और शीशे पर लगने से शीशा सिकुड़ गया गाड़ी के ओनर सीट को टारगेट करके गोली चलाई गई थी जिस पर पूर्व सांसद बैठे हुए थे इस दौरान पूर्व सांसद बाल बाल बचे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

पूर्व सांसद पर हुए हमले के बाद राजद नेताओं ने सरकार पर हमला बोला राजद के नेताओं का कहना है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और सुशासन की बात की जाती है साथ ही कानून का राज बताया जाता है लेकिन बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है, राजद के जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ने कहा कि पूर्व सांसद ने कई बार अपने ऊपर खतरे से अवगत कराया परंतु प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई इतना ही नहीं तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई पुलिस ने पहले से इसे संजीदगी से नहीं लिया जिसका परिणाम सामने आया है उन्होंने इसे संज्ञान लेकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”57″ order=”desc”]

इस संबंध में एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार शनिवार की देर शाम मिल्लत नगर स्थित पूर्व सांसद सरफराज आलम के आवास पर जाकर घटना की जानकारी ली और वाहन के शीशे पर किए गए हमले को तकनीकी तरीके से नापी भी किया गया उन्होंने पूर्व सांसद को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”62″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments