Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले का उद्भेदन किया जाएगा हालांकि नरपतगंज थाने में पूर्व सांसद द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है बताया जा रहा है कि गोली बोनट से टकराई और शीशे पर लगने से शीशा सिकुड़ गया गाड़ी के ओनर सीट को टारगेट करके गोली चलाई गई थी जिस पर पूर्व सांसद बैठे हुए थे इस दौरान पूर्व सांसद बाल बाल बचे।
पूर्व सांसद पर हुए हमले के बाद राजद नेताओं ने सरकार पर हमला बोला राजद के नेताओं का कहना है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और सुशासन की बात की जाती है साथ ही कानून का राज बताया जाता है लेकिन बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है, राजद के जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ने कहा कि पूर्व सांसद ने कई बार अपने ऊपर खतरे से अवगत कराया परंतु प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई इतना ही नहीं तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई पुलिस ने पहले से इसे संजीदगी से नहीं लिया जिसका परिणाम सामने आया है उन्होंने इसे संज्ञान लेकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
इस संबंध में एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार शनिवार की देर शाम मिल्लत नगर स्थित पूर्व सांसद सरफराज आलम के आवास पर जाकर घटना की जानकारी ली और वाहन के शीशे पर किए गए हमले को तकनीकी तरीके से नापी भी किया गया उन्होंने पूर्व सांसद को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।