Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया के यहां इससे पहले भी गेहूं की चोरी और दरवाजे से बाइक की चोरी की घटना हो चुकी है जिससे अजीज आकर पूर्व मुखिया ने अपने दरवाजे और घर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जब बिजली रहती तो कैमरा चलता और जब बिजली नहीं रहती तो कैमरा बंद रहता है संजोगवश 15 अप्रैल को चोर दरवाजे के सामने खलिहान में रखे गेहूं की चोरी कर रहे थे तभी सीसीटीवी कैमरे चोरों की तस्वीर सामने आ गई जिसके आधार पर पूर्व मुखिया इंतजार कर रहे थे कि कब चोर गेहूं लेकर बाहर निकलते है।
बीते सोमवार को चोर गेहूं लेकर साइकिल पर लाद कर बेचने के लिए नई बस्ती गोले दार के यहां जाने के लिए निकले वहीं पूर्व मुखिया सहित कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया जिसमें 2 चोर भागने में सफल रहे जबकि दो को पकड़कर दुर्गावती थाना पुलिस को सौंप दिया गया है, इस संबंध में दुर्गावती थाने में पूर्व मुखिया के द्वारा पकड़े गए दोनों नाबालिग के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोरों के बताए हुए निशानदेही पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।