Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में पूर्व के विवाद को लेकर घर में घुस के पति पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, पीड़ित पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जबकि घायल पति को इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित जानकारी देते हुए पूनम देवी पति पप्पू चौहान ग्राम हाटा ने बताया है, गांव के ही रमेश चौहान पिता विश्वनाथ चौहान एवं रौशन चौहान पिता रमेश चौहान पूर्व के विवाद को लेकर रात में दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे, जब पति द्वारा गाली गलौज करने से मना किया गया तो दोनों लोग घर में घुस गए और पति के साथ मारपीट करने लगे मारपीट के क्रम में पति का बाया पैर टूट गया।
जब बीच बचाव करने के लिए पत्नी पूनम देवी पहुंची तो लोगों ने महिला का बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट की जाने लगी जिसमें वह भी घायल हो गई, मारपीट के बाद घर में रखेगा 20 हजार रुपए भी लोग लेकर भाग गए, घायल अवस्था में पति को लेकर चैनपुर थाने पहुंची जहां से इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया, इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करी गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।