Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपुर में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें तीन लोग घायल हैं, घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जिसके बाद थाने में आवेदन दिया गया है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद धर्मदेव प्रजापति पिता महेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में जानकारी देते हुए घायल धर्मेंद्र कुमार प्रजापति पिता किशुन प्रजापति ग्राम शेरपुर ने बताया है पूर्व के विवाद को लेकर रविवार की सुबह 6 बजे के करीब गांव के धर्मदेव प्रजापति, सोनू प्रजापति, मोनू प्रजापति तीनों के पिता महेंद्र प्रजापति एवं महेंद्र प्रजापति पिता स्वर्गीय किशोरी प्रजापति सभी ग्राम शेरपुर के एक जुट होकर लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिसमें धर्मेंद्र प्रजापति घायल हो गए बीच बचाव के लिए जब चचेरा भाई राकेश कुमार आया तो उसे भी लोगों के द्वारा मारपीट के घायल कर दिया गया।
वहीं जब धर्मेंद्र प्रजापति के बड़े चाचा दूधनाथ प्रजापति बीच बचाव के लिए आए तो सोनू एवं मोनू प्रजापति के द्वारा हाथ में लिए डंडे से मारपीट की जाने लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में तीनों लोग चैनपुर थाना पहुंचे अस्पताल में इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है। वही इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट में घायल लोगों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ उनके द्वारा दिया गया आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत मामले में कार्रवाई करते हुए धर्मदेव प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 113
Related