Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रहलादपुर में पुर्व के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है मारपीट में वीरेंद्र कुमार सिंह पिता जालिम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में घायल व्यक्ति के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है, 23 नवंबर की सुबह 6 बजे के करीब अपने खेत में पशुओं के लिए बरसीम छीट कर बाहर निकल रहे थे, तभी अकेला एवं निहत्था पाकर गांव के ही राजेंद्र बिंद पिता स्वर्गीय शिवलोचन बिंद, बिरू बिंद एवं दीपू बिंद दोनों के पिता राजेंद्र बिंद के द्वारा घेरकर गाली गलौज किया जाने लगा, गाली देने से मना किया गया तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के क्रम में वीरेंद्र बिंद का सर फट गया जबकि दीपू बिंद के द्वारा लाठी से किए गए प्रहार में वीरेंद्र बिंद के आगे के तीन दांत टूट गए, और वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गए इसके बाद उक्त सभी लोगों द्वारा लगातार लाठी-डंडे से मारपीट की जाती रही, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटने लगे तो सभी लोग मौके पर से भाग निकले इसके बाद परिजनों के सहयोग से चैनपुर थाना लाया गया।
जहां से चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, इलाज के बाद मामले से जुड़ी शिकायत थाने में आकर की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।