Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर नोनिया टोली मोहल्ले में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें 1 पक्ष से 3 लोग घायल हो गए हैं, मारपीट के मामले को लेकर चैनपुर थाने में दौली देवी पति मुराली नोनिया द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर के निवासी दौली देवी ने बताया है, शाम के पहर यह अपने परिवार के साथ अपना घर बनवाने का कार्य कर रही थी, उस दौरान पड़ोस के ही रहने वाले पोतन नोनिया पिता स्वर्गीय नथुनी नोनिया एवं उन पुत्र भोला नोनिया, अमरजीत नोनिया, पत्नी कांति देवी सभी हाथ में लोहे का रॉड, लाठी, कुदाल, बैसाखी लेकर दरवाजे पर आएं और गाली गलौज करने लगे।
जब गाली देने से इनके पति मुराली नोनिया मना किए तो सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे, बीच-बचाव में जब पुत्र सहित घर के अन्य परिवार पहुंचे तो उनके द्वारा की मारपीट की जाने लगी, जिसमें 3 लोग घायल हैं, जबकि मारपीट के दौरान पोतन नोनिया के द्वारा जबरन साड़ी खींच दिया गया जिस कारण से दौली देवी बेपर्दा हो गई, चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, जहां से उपचार कराने के बाद चैनपुर थाने में आकर आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।