Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उजियारी डड़वा में पूर्व के विवाद को लेकर पड़ोस के ही कुछ लोगों के द्वारा एक युवक एवं उसके पिता और घर के महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, मारपीट में घायल लोगों के द्वारा इलाज करवाने के उपरांत चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में ग्राम उजियारी डड़वा के निवासी दीपक पासवान पिता काशी पासवान ने बताया है यह अपने परिवार के साथ रात में दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी गांव के रमेश पासवान, सुरेश पासवान, महेश पासवान सहित उनके घर के अन्य लोग गाली गलौज करते हुए दरवाजे पर पहुंचे सभी लोग नशे में थे, जब गाली देने पर पिता के द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों के द्वारा लाठी डंडा से मारपीट की जाने लगी, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए बीच बचाव करने के दौरान दीपक कुमार को लोगों के द्वारा चाकू चलाकर मार गया जिस कारण दीपक कुमार का सर फट गया।
बीच बचाव के दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई , तब तक शोर की आवाज सुनकर गांव वाले जूटने लगे, तब सभी लोग केस करने पर जान से मार देने की धमकी देकर चले गए घायल अवस्था में पिता पुत्र चैनपुर थाना पहुंचे जहां से अस्पताल भेजा गया इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामल से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।