Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिताढी़ में पूर्व के विवाद को लेकर दुकान में बैठे एक युवक के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है, मारपीट के दौरान दुकान में रखे बिक्री के पैसे को भी छिनने की बात बताई गई है, जिसमें राम नेवास बिंद सहित परिवार के अन्य सदस्य घायल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल राम नेवास बिंद पिता स्वर्गीय बनवारी बिंद के द्वारा बताया गया 19 अगस्त की शाम 7:30 बजे के करीब राम नेवास अपने दुकान पर थे उस दौरान गांव के ही पवन यादव पिता पारस यादव, अनुज यादव पिता जम्मन यादव, राहुल यादव पिता गणेश यादव, राजन यादव पिता दुलार यादव एवं दिनेश यादव पिता कन्हैया यादव सहित कुल 12 लोग सभी निरंजनपुर के निवासी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे शोर शराबा की आवाज सुनकर चाचा राम आलम बिंद बचानें पहुंचे तो सभी लोगों के द्वारा लाठी डंडे और भाला से हमला कर दिए।
जिसमें राम आलम बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की गई, मारपीट के क्रम में दुकान में रखें 30 हजार रुपए लोगों के द्वारा ले लिया गया, इसके साथ ही राम नेवास बिंद की पत्नी के गले से मंगलसूत्र छिन लिए गए, घायल अवस्था में सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए सभी को सीएचसी भेजा गया, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।