Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़ी टोला जैसरा में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है, इस मारपीट में भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है, घायलों में रीना कुमारी एवं उनके भाई आदित्य कुमार दोनों के पिता शिव राम का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की जानकारी देते हुए रीना कुमारी की मां ने बताया है, पूर्व में बच्चे आपस में झगड़ा किए थे, उसी विवाद को लेकर दोपहर के वक्त गांव के ही जोखन राम, राजन राम, संजय राम, रामबलि राम एवं नीतू कुमारी आदि मिलकर पुत्र आदित्य कुमार के साथ मारपीट करने लगे, जब शोर की आवाज सुनकर बीच बचाव के लिए बहन रीना कुमारी पहुंची तो उसे भी लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया।
मारपीट में दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंचे जहां से जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया जहां इलाज किया गया है।
वहीं मामले में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।