Homeदुर्गावतीपूर्व कृषि मंत्री ने कहा cm मंडी कानून लागू करें तब मीठी...

पूर्व कृषि मंत्री ने कहा cm मंडी कानून लागू करें तब मीठी जुबान से तारीफ करूंगा

Bihar: पूर्व कृषि मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत का ककरैत घाट के पंप कैनाल पर दही चूड़ा भोज व किसान गोष्ठी के दौरान कहा की मुख्यमंत्री किसान के हित में मंडी कानून लागू करे मैं   उनकी अपनी मीठी जुबान से तारीफ करूंगा जो चीनी से भी ज्यादा मीठी होगी।  

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सर्वप्रथम उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ष की भांति इस जगह पर दही-चुरा किसान गोष्ठी का आयोजन 15 जनवरी को किया जाता है लेकिन समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ स्वर्गीय शरद यादव जी के निधन के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था और उनकी तेरहवीं तिथि के बाद ही इस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ है, कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई है कि समाजवादी राजनीति में जो हमें विरासत से प्राप्त होता है, वह सिर्फ और सिर्फ विचारधारा ही होती है, इसमें कोई उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता परेशानियों से जुड़े किसानों को उचित हिस्सा मिले साथ ही उचित मूल्य पर उनके फसल खरीदा जाए।

प्रदेश में आजकल समाधान यात्रा की बात हो रही है लेकिन जमीनी हकीकत क्या है मुख्यमंत्री से दूर-दूर तक अनजान है सरकारी अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को अनसुना कर दिया है किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं किसानों के खेत के चकबंदी अभी तक फाइनल नहीं हुई है एक किसान का छोटे हिस्सों में खेत के टुकड़े बिखरे पड़े हैं जो चकबंदी के बाद ही एकजुट हो सकते हैं।

अब एक किसान अपने बिखरे पड़े खेतों की खेती कैसे करेगा यह प्रश्न हैं, मजदूर अपनी बात किससे कहें उसे लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है बिहार में छात्रों के स्नातक की डिग्री 3 साल के बजाय 5 साल में प्राप्त हो रही है जिससे उनका भविष्य अंधकार में है, सरकार किसी की भी हो चाहे हमारी पार्टी की हो चाहे विरोधी पार्टी की जनता की आवाज एक जवाब दे प्रतिनिधि को ही उठाना होगा अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप लोगों के साथ छलावा कर रहे हैं, लोगों को संबोधित करने के बाद पूर्व मंत्री ने प्रखण्ड के एकलव्य कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र राष्ट्रीय स्तर तक पदक जीतने वाले पहलवान जितेंद्र गुप्ता, भोला यादव, नीरज पासवान, अनू गुप्ता एवं कोच अजय यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

किसान गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद सिंह ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खां ने किया, इस दौरान मौके पर कैमूर चेयरमैन प्रतिनिधि विनीत सिंह बंटी, अवधेश सिंह शौकत खां,  मुखिया जयप्रकाश तिवारी, सरपंच बृजेश पाठक, रिजवान खान संजय सिंह, मुखिया विनाश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अविनाश पिंकू, ददन सिंह, खामीदौरा बीडीसी प्रतिनिधि राजेश यादव, इरफान खान, डॉक्टर सलीम खान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोनू यादव ,सहित सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments