Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बांग्लादेश का आतंकी संगठन जेएमबी का सदस्य असगर अली को पिछड़े डेढ़ माह से जामिया मारिया निसवा मदरसा शिक्षक के रूप में काम करता था बताया जा रहा है कि उसका स्वभाव अच्छा था वह किसी से रूडली बात नहीं करता था और केवल पढ़ाई से मतलब रखता था।
मदरसे में लगभग ढाई सौ छात्राएं पढ़ाई करती हैं थाना क्षेत्र से लेकर अन्य जिले से आकर भी लड़कियां यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं, हॉस्टल में दरभंगा के रहने वाली छात्रा और जमूआ कि छात्रा ने बताया कि वह सब विषय बहुत ही अच्छी तरीके से पढ़ाते थे, जब हम लोग कुछ भी पूछते थे तो मना नहीं करते थे लेकिन किसी से ऐसे बातचीत नहीं करते थे।
असगर अली के साथ मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी ने बताया कि वह डेढ़ माह पहले आया था और 15 दिन की छुट्टी में था एक वहां माह रहा उसे सभी विश्व की अच्छी जानकारी थी लेकिन किसी से कुछ बात नहीं करता था पढ़ाने के बाद अपना लैपटॉप पर काम करता था जिस दिन गिरफ्तारी हुई थी उसी दिन घर से आया था और रूम में आराम कर रहा था कि एनआईए की टीम उठाकर ले गई साथ ही हम लोगों से भी एक पेपर पर साइन करवाया जिसमें लिखा था कि आपकी मदरसे से कोई सामान नहीं उठा कर ले जाया जा रहा है।
गिरफ्तार असगर अली सात भाई और चार बहन है असगर अली छठे नंबर पर है गांव में उसकी अच्छी सामाजिक प्रतिष्ठा है वह गांव के लोगों से भी कम बात करता था बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही यूपी के सहारनपुर से पढ़ाई कर घर आया था।