Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]
दरअसल पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गुरुवार की सुबह 11:48 बजे दो बाइक से 6 बदमाश पिस्टल के साथ पहुंचे चार बदमाश बैंक के अंदर चले गए और दो बाहर खड़े रहे, बदमाशों ने बैंक के अंदर प्रवेश करते ही ग्राहकों को बाहर निकाल दिया बैंक कर्मियों पर पिस्टल तानकर कैश काउंटर से रुपये लूट लिये और 10 मिनट के अंदर लूट को अंजाम देकर बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर भागने लगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
इसी बीच बैंक के लेखापाल रतनलाल ने बहादुरी का परिचय देते हुए शोर मचाना शुरु किया और बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया इस दौरान वह भीड़ में शामिल युवकों ने बदमाशों का पीछा शुरू किया लुटेरे आधा किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि सामने से ही लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया कोई रास्ता नहीं देखा बाइक छोड़कर लुटेरे गन्ने के खेत में घुस गए, इसी बीच सूचना पर पहुंचे डीएसपी रंजन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने पुलिस जवानों के साथ गन्ने के खेत को घेर लिया और 1 बदमाशों को रुपए भरे बैक के साथ पकड़ लिया गया जबकि चार भागने में सफल रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”76″ order=”desc”]
घटना की सूचना पर एसपी डॉ कुमार आशीष मौके पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की 14 लाख की राशि के साथ दो पिस्टल व दो कारतूस, दो चाकू, दो बाइक बरामद की गई है एसआईटी के गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया गया है वही गिरफ्तार दोनों बदमाश पश्चिमी चंपारण के मझौलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”249″ order=”desc”]