Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना पर अन्य थानों से भी काफी संख्या में पुलिस को बुला लिया गया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, पुलिस की ओर से 15 राउंड और अपराधियों की ओर से दो दर्जन राउंड गोली चलाए जाने की सूचना है, घटनास्थल पर खुद एसपी डॉ कुमार आशीष कैंप कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मोतिहारी सदर प्रखंड के बनकट गांव में एक भूखंड पर कब्जा करने के लिए कुछ बदमाश आए थे पुलिस की भनक पाकर सभी बदमाश भाग गए बाद में पुलिस ने उनका लोकेशन मनीछपरा भागनगर के समीप पाया इसके बाद चकिया थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार के नेतृत्व में मनीछपरा पंचायत के पलटूबलवा चौक से उत्तर पहुंचे तो देखा कि 8-10 की संख्या में अपराधी हथियारों से लैस थे और हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी तब पुलिस भी सड़क के पूर्व दिशा गाड़ी से कूदकर जमीन पर लेट गई और मोर्चा संभाल लिया, जिसके बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई तब मुठभेड़ स्थल पर थानाध्यक्ष मेंहसी, थानाध्यक्ष पिपरा, थानाध्यक्ष पिपराकोठी, थानाध्यक्ष कल्याणपुर एवं जयबजरंग ओपी अध्यक्ष भी मुठभेड़ स्थल पहुंचे, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के पहुंचने के बाद पुलिस बदमाशों पर भारी पड़ गई जिसके बाद बदमाश भागने को मजबूर हो गए।
इस संबंध में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि चकिया की मनी छपरा पंचायत अंतर्गत पलटूबेलवा चौक के समीप अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अपराधियों की ओर से दो दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई है, वहीं पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ दर्जनभर राउंड गोली चलाई गई, इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हुआ हैं जिसका मुजफ्फरपुर में इलाज कराया जा रहा है पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।