Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव के द्वारा कहा गया कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। सीएम नीतीश कुमार केवल नाम मात्र के मुख्यमंत्री रह गए हैं, असल शासन भाजपा एवं माफियाओं के हाथ में चला गया है। उन्होंने पारस हॉस्पिटल में हुई वारदात का हवाला देकर कहा कि दिनदहाड़े हुए इस हत्या ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। 300 पुलिस बल और कड़ी सुरक्षा के बावजूद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वारदात को अंजाम देते हैं।
हाजीपुर में दलित बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, मुखिया को धमकी, इन सभी मामलों में जांच और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की अपील की। बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि यही ताकतें हत्या करवा रही हैं। पप्पू यादव ने कहा की अब बिहार में कुछ नहीं बचा है, पारस अस्पताल की घटना ने अंतिम कील ठोंक दी है। मुख्यमंत्री सिर्फ कुर्सी पर बैठे हैं, असल में कोई प्रशासनिक नियंत्रण नहीं बचा है। इस स्थिति में राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई विकल्प नहीं है।