Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही इससे पूर्व 13 नवंबर को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को स्पीड पोस्ट से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताते हुए 15 दिनों के अंदर उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ा देंने की धमकी दी थी। इससे पूर्व 7 नवंबर को छठ के संध्या अर्घ्य पर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था। सांसद के पीए मो. सादिक आलम के मुताबिक, दिल्ली स्थित पप्पू यादव के आफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गये थे। सांसद के पीए ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व में ही धमकी संबंधी आयी सूचना के बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनसे जुड़े हर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।