Bihar: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को विश्नोई गिरोह का सदस्य बन धमकी देने वाले युवक को पुलिस के द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान महेश पांडेय के रूप में की गई है, जो सेक्टर चार, नई दिल्ली निवासी कृष्ण कुमार पांडेय का पुत्र बताया जा रहा है। दरसल मुंबई में बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद इंटरनेट मीडिया पर सांसद का विश्नोई गिरोह के खिलाफ आए बयान के बीच महेश पांडेय ने अपराध जगत में खुद का सिक्का जमाने की मंशा से यह सब किया था। उसने यूएई में अपनी साली के नाम से निर्गत सिम अपने साथ लाकर नई दिल्ली से ही सांसद को धमकी दी थी। जिसका खुलासा शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के द्वारा किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने बताया की बीते दिनों इंटरनेट मीडिया एवं प्रादेशिक व राष्ट्रीय सामाचार चैनलों पर सांसद पप्पू यादव को लारेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी देने से संबंधी समाचार लगातार आ रहा था। जिसे लेकर खजांची हाट थानाध्यक्ष द्वारा संज्ञान लेते हुए सनहा दर्ज किया गया और इसका अनुसंधान आरंभ किया गया तो यह बात सामने आया कि महेश पांडेय द्वारा सांसद को धमकी दी जा रही है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले पूर्व सांसदों व विधायकों के यहां काम करता था। वह कुछ दिन पूर्व घूमने के लिए यूएई गया था, वहां उसकी साली रहती है। वहीं पर उसने अपनी साली के नाम से एक सिम लिया और जब तक वहां रहा उसका उपयोग किया।
वही जब वह यूएई से लौटा तो उसने सिम साली को लौटाने की बजाय अपने साथ भारत ले आया और उक्त नंबर से व्हाट्सएप पर एकाउंट बना लिया एवं उसका उपयोग करने लगा। इसी बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर सांसद द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दी गई। इस खबर को महेश पांडेय भी देखा और उसने इसी में अपना अवसर तलाशते हुए गूगल से सांसद का नंबर निकाला और यूएई वाले व्हाट्सएप एकाउंट से उन्हें हाइ लिखकर संदेश भेजा। तकनीकी विश्लेषण में महेश पांडेय द्वारा व्हाट्सएप के संचालन के लिए प्रयुक्त यूएई का सिम और मोबाइल, जिसमें व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा रहा था उसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही उसकी पत्नी का मोबाइल व सिम भी जब्त कर लिया गया है। महेश पांडेय का अब तक की जांच में लारेंस विश्नोई गिरोह से काेई संबंध साबित नहीं हुआ है।