Homeपूर्णियापूर्णिया में सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत, 8 घायल

पूर्णिया में सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत, 8 घायल

Bihar: पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सीमा पर NH-57 पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हो गए हैं सभी मजदूर त्रिपुरा से ट्रक में बोरिंग की पाइप लेकर जम्मू-कश्मीर जा रहे थे, सभी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जाते हैं, मरने वाले सभी राजस्थान के हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 3:30 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर NH-57 पर पलट गई हादसे के वक्त सभी मजदूर उसमें लाडे लोहे के पाइप पर सो रहे थे जैसे ही ट्रक पलटा सभी मजदूर पाइप के नीचे दब गए जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि 12 मजदूर राजस्थान के उदयपुर और बाकी जिलों के थे वहीं तो मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं घायलों में दो लोगों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, 6 लोगों को चोटें आई हैं जिनका इलाज जारी है, वही ट्रक बोरिंग के लिए लोहे के पाइप लेकर अगरतला से जम्मू कश्मीर जा रही थी।

मृतकों की पहचान राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा गांव के ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत के रूप में हुई है, वहीं एक मजदूर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंचे और मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजस्थान के उदयपुर के निवासी प्रकाश परमार ने बताया कि ट्रक त्रिपुरा के अगरतला से जम्मू कश्मीर बोरवेल के काम से पाइप लेकर जा रही थी ड्राइवर को NH 57 पर अचानक झपकी आ गई जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गई जिसमें दबकर 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments