Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिस कारण दाएं पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई एवं शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है। इसके बाद पानी मांगने पर मुझे पेशाब पिला दिया गया। वे चाकू से मुझे मारना चाहते थे। किन्तु तब तक पत्नी, घरवालों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। जिस कारण किसी तरह घरवालों और ग्रामीणों ने मेरी जान बचाई। अस्पताल में मौजूद पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मु. शाहिद रजा ने कहा कि जदयू नेता की बर्बरतापूर्ण पिटाई की गई, आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। वे इलाके में गुंडाराज चला रहे हैं। प्राथमिकी में विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के साथ-साथ सैकुउद्दीन, सैयद गुलाम गौस, सैयद हसनैन, सैयद गुलाम रसूल व मु.दस्तगार का नाम शामिल है।