Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताते चलें कि दयाशंकर 2016 के बैच के आईपीएस ऑफिसर है वह बिहार के कई जिलों के एसपी रहे हैं हालांकि इनका पदस्थापन विवादित रहा हैं और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं, एसवीयू से मिल रही शिकायतों के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित की थी इस जांच में पुष्टि हुई कि आईपीएस दयाशंकर ने कई चल-अचल संपत्ति बनाई है जो इनके आय स्रोत से अधिक है।
प्रथम दृष्टया मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा और आय से अधिक संपत्ति का मामला पाया गया, प्राथमिक जांच के बाद 71 लाख 42 हजार का सबूत एसवीयू (SUV) के टीम के हाथ लगा जिसके बाद मंगलवार की सुबह पूर्णिया एसपी दयाशंकर के पटना स्थित घर पर रेड के लिए पहुंच गई वही इस एसवीयू के कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई है।