Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा किया गया जबकि मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित बैठक में सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित मौजूद समाजसेवियों को थानाध्यक्ष एवं सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करने को लेकर अपील की गई है, सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया, सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिन पूजा समिति के पास मूर्ति स्थापना की अनुज्ञप्ति है सिर्फ वही मूर्ति बिठाकर पूजा अर्चना करने कार्य करेंगे।
बिना अनुज्ञप्ति मूर्ति की स्थापना नहीं होगी, इसके साथ ही डीजे का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है, अश्लील गानों पर पूर्ण से प्रतिबंध है, पूजा समिति के लोग पंडाल का निर्माण सूती कपड़े से करेंगे, मौके पर अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखेंगे साथ में बालू एवं पानी की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था होनी जरूरी है, असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए एवं पूजा अर्चना के दौरान महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने वालों पर रोक लगाने के लिए पूजा समिति के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है, पूजा संपन्न होने के बाद मूर्ति का विसर्जन निश्चित रूट के आधार पर ही होगा, उस रूट की जानकारी पूजा समिति के द्वारा चैनपुर थाने में उपलब्ध करवाना अनिवार्य है।
दुर्गा पूजा के दौरान 36 संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है जहां पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होने पर पूजा समिति के लोग तत्काल थाने को या फिर स्थानीय पदाधिकारी को सूचना देंगे अफवाहों पर ध्यान न देते हुए विवेक से कार्य करेंगे, सहित कई बातें बताई गई है, मौके पर उदारामपुर मुखिया इमरान खान समाजसेवी भरत सोनी, लड्डन खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।