Homeकुदरापुसौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से यात्री...

पुसौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से यात्री की मौत

Bihar: कुदरा, डीडीयू गया रेलखंड के पुसौली रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री रेल ट्रैक पर गिर गया। जिस कारण मौके पर ही यात्री की मौत हो गई। मृत यात्री की पहचान कमला चौधरी के रूप में किया गया है, जो सोनहन थाना क्षेत्र के छोटका कीर गांव निवासी गणेश चौधरी के पुत्र बताए जा रहे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल यह घटना अपराह्न 3:52 बजे की है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला चौधरी 63557 बरकाकाना वाराणसी मेमू ट्रेन पकड़कर उत्तर प्रदेश जाना चाह रहे थे। शायद इलाज के क्रम में उन्हें वाराणसी जाना था। जिसके लिए उन्होंने डीडीयू जंक्शन तक का टिकट भी ले रखा था। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसमें चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नीचे ट्रैक पर गिर गए।

जिस कारण बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, किन्तु उससे पहले ही उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वही जानकारी देते हुए जीआरपी भभुआ थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम के द्वारा मृत यात्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments