Bihar | Hajipur / Sonpur News: बिहार के सोनपुर में नवविवाहिता की हत्या कर उसके शव को पुलिस स्टीकर लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से मायके के सामने फेंकने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना का LIVE CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित गाड़ी को बरामद कर लिया है। यह मामला अब पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह स्कॉर्पियो गाड़ी बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात दरोगा संतोष रजक की बताई जा रही है। पुलिस ने यह गाड़ी दरोगा के ससुराल से बरामद की है। बताया गया है कि मीडिया में खबर सामने आने के बाद आरोपी द्वारा गाड़ी को दरोगा के ससुराल में छिपाकर रख दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी और संबंधित दरोगा आपस में मित्र बताए जा रहे हैं, जिससे मामले ने और भी गंभीर मोड़ ले लिया है।
गौरतलब है कि वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या की गई थी। हत्या के बाद शव को स्कॉर्पियो गाड़ी से सोनपुर स्थित उसके मायके लाया गया और घर के सामने फेंक दिया गया। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर पुलिस स्टीकर लगी गाड़ी से शव फेंकते हुए देखा गया है।
परिजनों का आरोप है कि दहेज में 5 लाख रुपये नहीं देने से नाराज ससुराल पक्ष ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस द्वारा मृतका के पति को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण डीआईजी नीलेश कुमार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
यह मामला न सिर्फ एक हत्या, बल्कि पुलिस व्यवस्था की साख से जुड़ा गंभीर सवाल भी खड़ा कर रहा है।



