Homeसारणपुलिस लाइन के पास युवक की गोली मार हत्या, मचा हड़कंप

पुलिस लाइन के पास युवक की गोली मार हत्या, मचा हड़कंप

अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया

Bihar: सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई। पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। व्यस्त इलाके में हुई इस वारदात से स्थानीय लोग सहम गए और मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले कि वह अंदर जाता, हमलावरों ने उसके सिर पर गोली दाग दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिस कारण युवक दरवाजे पर ही गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने शव की तलाशी ली। मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो सकी, लेकिन उसकी जेब से छपरा से कटिहार का रेल टिकट मिला है। जिस पुलिस महत्वपूर्ण सुराग मान रही है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। विशेषज्ञों ने खून का नमूना, फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया है। पुलिस आसपास के घरों और दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि हमलावर भागते समय किसी कैमरे में जरूर कैद हुए होंगे।

नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि “मामले की हर दिशा से जांच की जा रही है। कई टीमें अपराधियों को पकड़ने में जुटी हैं। फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है। जल्द ही सच सामने होगा।” घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस लाइन के पास इस तरह की वारदात होने से लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द मामले का पूरी तरह खुलासा कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments