Homeबेगूसरायपुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश ढेर, गांव वालों ने पुलिस टीम...

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश ढेर, गांव वालों ने पुलिस टीम पर किया हमला

Bihar: बेगूसराय जिले के पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के मुख्य इनामी अपराधी विवेक कुमार को ढेर कर दिया, वही मुठभेड़ के बाद गांव वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया पुलिस जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मुठभेड़ में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती को पैर और एसटीएफ जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है वही नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, जवान दुर्गेश कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार भी घायल हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पुलिस ने विवेक कुमार के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस को कुख्यात विवेक कुमार उर्फ बटोहिया की काफी समय से तलाश थी 2 दिन पहले ही उसका एक साथी चोरी की बाइक के साथ मटिहानी पुलिस के हत्थे चढ़ा था इस दौरान बोतल के पुलिस वालों को चकमा देकर भाग निकला जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने गंगा के दियारा इलाके में छापेमारी शुरू की पता चला की मनिहारी थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में छिपा हुआ है। ‌

जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गांव में दबिश दी इसकी सूचना बटिहानी और उसके साथियो को लगी जिसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और वह ढेर हो गया ।पुलिस उसके दो साथी को कार्बाइन, पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

बटोहिया पर कोई मामले दर्ज है उस पर भाजपा नेता और आर्मी के पूर्व जवान विजय सिंह की 8 महीने पहले हुई हत्या का आरोप है, विजय सिंह अपने ही बेटे की हत्या के मामले में गवाही देने जा रहे थे इसी दौरान उनकी हत्या की गई उसने विजय सिंह के बेटे की भी हत्या की थी, पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी और इसलिए उस पर 50 हजार का इनाम रखा गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments