Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार अपराधी को नहीं छोड़ा, पुलिस ने भिडंत के बाद अपराधी को गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिससे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही नवगछिया के ढोलबज्जा थाना के दो घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, राजा सहनी की तलाश पुलिस को नवगछिया के ढोलबज्जा स्थित बैंक लूट की घटना के अलावा खगड़िया जिले में बंधन बैंक में 40 लाख की लूट, अररिया में 37 लाख नकदी एवं 63 लाख के जेवरात के अलावा दरभंगा में 50 लाख की बैंक लूट, मधुबनी जिले में 20 लाख की बैंक लूट सहित बेगूसराय के पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या किए जाने मामले में थी।
पुलिस से बचने के लिए इस कुख्यात अपराधी ने चार दिन पूर्व मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की टोला स्थित जाफरी नगर में राम प्रवेश ठाकुर के यहां किराए के रूप में मकान लिया था, इस दौरान पुलिस को उसके इस ठिकाने की भनक लग गयी, और उसने शुक्रवार की दोपहर बाद उसके ठिकाने पर धावा बोल दिया, पुलिस के पहुंचते ही पराधी राजा सहनी गोली चलाते हुए मकई की खेत में भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया, इस अभियान में पूर्णिया सदर डीएसपी एसके सरोज, मरंगा थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार एवं नवगछिया डीएसपी दिलीप कुमार व जवान शामिल थे।