Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना पुल पर बीते गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद में मारपीट के बाद एक युवक को बंधक बनाने एवं पुलिस पर पथराव करने के मामले में नामजद दो आरोपियों को पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में हाटा गवई के निवासी हेमराज चौहान पिता लालजी चौहान एवं सुमित चौहान पिता मैनेजर चौहान का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि 11 अगस्त कि शाम दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद में मारपीट हुई जिसके बाद हाटा गवई के कुछ लोगों के द्वारा ग्राम सतौना के एक युवक विमलेश यादव को बंधक बनाकर गवई में स्थित मंदिर पर रखा गया था, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा बंधक युवक को छुड़ाकर लाया जा रहा था, उस दौरान गवई के स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया।
जिसमें 2 एएसआई एवं एक कॉन्स्टेबल सहित विमलेश यादव घायल हो गए थे, जिनका चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ था, इस मामले में विमलेश यादव के द्वारा अलग से प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें 22 नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, जबकि पुलिस के द्वारा 33 नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया पुलिस पर पथराव एवं युवक को बंधक बनाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।