Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में गुरुवार चैनपुर थाना एवं हाटा के जनता के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, मैच का उद्घाटन भभुआ एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह एवं एसडीएम साकेत कुमार ने किया, टॉस हाटा की टीम ने जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और मैच प्रारंभ हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल, उप चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरी एवं चांद प्रखंड के जिला पार्षद मनी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग रहे, मैच की आंखों देखी कमेंट्री तुलसी कुमार वर्मा एवं शाहनवाज खान के द्वारा किया गया।
हाटा के क्रिकेट टीम के कप्तान पवन जयसवाल रहे, जबकि चैनपुर थाना के क्रिकेट टीम के कप्तान चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी रहे, मैच कुल 15 ओवर का खेला गया है, मैच की शुरुआत, शुरुआती दौर में काफी जोरदार रही अच्छे रन रेट के साथ हाटा की टीम के द्वारा 10 ओवर में 87 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिया गया, 15 ओवर की समाप्ति तक हाटा की टीम 149 रन पर कुल 5 विकेट, जिसके जवाब में चैनपुर थाना की टीम के द्वारा जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया गया और 8 विकेट से मैच को जीत लिया गया, खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया है।