Homeचैनपुरपुलिस पत्रकार क्रिकेट मैच में पुलिस टीम 77 रनों से बनी विजेता

पुलिस पत्रकार क्रिकेट मैच में पुलिस टीम 77 रनों से बनी विजेता

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज अवंखरा के मैदान में रविवार सुबह 11 बजे से पुलिस एवं पत्रकार के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, उक्त मैच का उद्देश्य पुलिस एवं पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

 

पुलिस और पत्रकारों के बीच हुआ क्रिकेट मैच काफी रोमांचक रहा काफी संख्या में मौके पर दर्शक भी मौजूद रहे, मैच का उद्घाटन पुलिस इंस्पेक्टर आरके सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
खेल के शुरुआत के लिए दोनों टीमों के द्वारा किए गए टॉस में पत्रकारों की टीम ने टॉस जीता पत्रकारों की टीम से कैप्टन आनंद कुमार सिंह रहे, जबकि पुलिस की टीम की तरफ से कैप्टन थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी रहे।
टॉस जीतने के बाद पत्रकारों की टीम के कैप्टन के द्वारा पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया गया मैच कुल 16 ओवर की खेले जाना था।

बल्लेबाजी के लिए उतरी पुलिस की टीम का शुरुआती प्रदर्शन तो अच्छा नहीं रहा, पहला विकेट 26 रन पर ही गिर गया, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी में अच्छी साझेदारी दिखी, पुलिस टीम के द्वारा 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 192 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया गया 192 रनों में ओपनर बल्लेबाज बिट्टू ने 40 रन, प्रदीप ने 108 रन जबकि सिपाही नंदलाल तिवारी ने 26 रनों की पारी खेली, जबकि एएसआई पुष्कर देव के द्वारा दो छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 17 रन बनाकर, बल्लेबाजों का हौसला और बुलंद कर दिया, हालांकि पुलिस टीम के कप्तान रहे थानाध्यक्ष खाता भी नहीं खोल पाए पहले ही गेंद पर बाउंड्री लाइन के ऊपर कैच आउट हो गए।

वहीं 193 रन के लक्ष्य की पूर्ति के लिए पत्रकारों की टीम मैदान में उतरी शुरुआती दौर से ही पुलिस की टीम के द्वारा अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन किया गया, जिस कारण से रन रेट काफी धीमी गति से चलती रही, 16 ओवर में मात्र 115 रन ही बना पाए, जिस में सर्वाधिक गोलू ने 30 रनों की पारी खेली, इस तरह पुलिस की टीम ने 77 रनों से मैच को जीत लिया।

खेल की समाप्ति के बाद थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर मौजूद क्रिकेट देखने आए हम लोगों को संबोधित करते हुए कहा पुलिस लोगों की मित्र है उन्होंने कहा, आम पब्लिक पुलिस की आंखें हैं शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, पुलिस और जनता के बीच नजदीकियों को बढ़ाने के लिए इस मैच का आयोजन किया गया था, वहीं पत्रकारों के टीम से कप्तान आनंद कुमार सिंह के द्वारा कहा गया मैच में हार जीत चलता रहता है, लेकिन जीत अक्सर खेल की भावना से ही होती है, इस मौके पर क्षेत्र के सभी पत्रकार एवं पुलिस पदाधिकारी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे जिन्होंने खेल का आनंद लिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments