Bihar: सारण जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ला निवासी एवं JDU के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान को पुलिस के द्वारा उनके घर से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने गुड्डू खान के बेटे इंतखाब खान एवं नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी संजय जायसवाल के पुत्र किशन जायसवाल को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन पिस्तौल, गोलियां और दो खोखा भी बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने बताया कि 29 जुलाई को नगर थाना पुलिस की गस्ती दल द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में संदेह के आधार पर नई बाजार निवासी मेराजुद्दीन खान के पुत्र इंतेखाब खान को संदेश के आधार पर पकड़ा गया। जिसके मोबाइल की जांच में व्हाट्सएप पर अवैध हथियार के संबंध में चैट एवं फोटो प्राप्त हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद गुड्डु खान के घर भगवान बाजार थाना के सहयोग से छापामारी कर दो फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया, साथ ही किशन जयसवाल के घर पुनः छापामारी कर एक देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद अवैध हथियार, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर नगर थाना (कांड सं.-448/25, दिनांक 30.07.25,) दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में एसएसपी ने बताया कि पुलिस उनके हथियार सप्लाई के नेटवर्क की जाँच कर रही है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि गुड्डू खान मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह समेत पुलिस बल थे।इस मौके पर एएसपी राम पुकार सिंह की उपस्थित थे।