Saturday, April 5, 2025
Homeरोहतासपुलिस ने ATM बदल राशि उड़ाने वाले अंतराज्यीय गिरोह के एक सदस्य...

पुलिस ने ATM बदल राशि उड़ाने वाले अंतराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

Bihar: रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना की पुलिस के द्वारा ATM बदल राशि उड़ाने वाले उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक बालक को 53 एटीएम कार्ड एवं एक मोबाइल के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जबकि अन्य तीन फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया की पाली रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के गुलाम हैदर राशि निकालने गए थे। उसी दौरान ठगी गिरोह के दो सदस्य हैदर को झांसा देकर राशि निकालने लगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउसके विरोध करने पर स्थानीय लोग जुट गए, जिसके बाद एक बालक को पकड़ कर डेहरी थाना को सूचित किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। वही जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से विभिन्न बैंकों के 53 एटीएम कार्ड एवं एक मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में बालक ने बताया कि उसके साथ तीन अन्य लोग थे।

उसने शहर में एटीएम कार्ड बदलकर तीन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरोह के सदस्य देश के विभिन्न राज्यों में एटीएम बदलकर ठगी करने की बाते स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही। इस कांड के उद्भेदन में शामिल थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, अनि चंद्रहास कुमार,मंजूर इलाही ,अक्षय कुमार सिंह,सिपाही मुकेश कुमार और मनीष कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments