Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को सुचना से अवगत कराते हुए नवगछिया थाना की टीम के द्वारा इंटर उच्च विद्यालय के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में लाल बिहारी मोड़ के पास एक युवक व एक युवती पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर महिला के पास से कैडबरी सेलिब्रेशन के डिब्बे में बंद कुल 7 पैकेट ब्राउन शुगर एवं 3 मोबाइल बरामद किया गया। ब्राउन शुगर का वजन 723 ग्राम है। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ है। साथ ही महिला के साथ मौजूद एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करो की पहचान जूली उर्फ माही, पिता नज़रुल इस्लाम, थाना मोथाबारी जिला मालदा पश्चिम बंगाल निवासी एवं गुंजन कुमार, पिता संजय शर्मा, साहू टोला भवानीपुर थाना रंगरा निवासी के रूप में की गई है।
वही पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि उसे ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने के एवज में मोटी रकम दी जाती थी, वह मालदा पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर को पहुंचने तस्कर राजा कुमार के पास नवगछिया आई थी, वहीं गिरफ्तार गुंजन कुमार उस ब्राउन शुगर (स्मैक) को रिसीव करने के लिए पहुंचा था। इससे पहले भी महिला ने दो महीने के अंदर तीन बार नवगछिया में ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने की बात स्वीकार की है। मामले में पुलिस ने 5 नामजद व अन्य के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कांड में संलिप्त अन्य तस्करों के विरुद्ध भी अग्रतार कार्रवाई की जा रही है। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया की आगामी पर्व एवं चुनाव को देखते हुए एसपी महोदया के निर्देश पर पुलिस काफी सतर्क है। लगातार जांच पड़ताल चल रही है उसी क्रम में यह बड़ी कार्रवाई हुई है, इस कार्रवाई में शामिल सभी पदाधिकारी को एसपी महोदया के द्वारा सम्मानित करने के लिए भी आदेशित किया गया है।



