Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा बताया गया की इंडिया में ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव प्रतिबंधित है। और उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा इस गेम के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उनसे ठगी की जा रही है। इसी इनपुट पर नगर थाना पुलिस के द्वारा छापामारी की गई। नगर थाना के भितभैरवा गांव से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए अपराधियों में 7 अपराधी यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं। जबकि कुछ अपराधी गोपालगंज और बिहार के अन्य जिलों के रहने वाले हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों के पास से 7 लैपटॉप बरामद किया गया था।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]
लेकिन साक्ष्य छुपाने की नियत से उन्होंने 5 लैपटॉप को तोड़ दिया था। इसके अलावा 42 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप के चार्जर, 75 सिम कार्ड, कई बैंकों के पासबुक, आधार कार्ड, चेक बुक सहित अन्य चीजें भी बरामद की गई है। ये अपराधी पिछले दो माह से गोपालगंज में सक्रिय थे। वह शहर के भितभेरवा में किराए के मकान में रहकर लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे थे। एसपी ने कहा कि इस मामले में मकान मालिक विक्की गुप्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साइबर अपराधियों के इस बड़े गिरोह के खुलासा के बाद नगर थाना पुलिस को ₹10000 से पुरस्कृत भी किया जाएगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]