Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा से किराये के कार से मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार डीआरआइ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्लीगुड़ी से कार में छिपाकर कोकेन की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही है। जिसके बाद डीआरआइ की विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के निकट घेराबंदी कर कार को रोका। कार में चालक के अलावा एक व्यक्ति सवार था। डीआरआइ की टीम के द्वारा कोकेन के तस्कर महाराष्ट्र के सेवानिवृत जवान को गिरफ्तार किया है।
कार को सिल्लीगुड़ी से दिल्ली किराये पर ले जाया जा रहा था। वही जब कार की तलाशी ली गई तो उसमे रखे ट्राली बैग में पैकेटों में 4.02 किलो कोकेन बरामद किया गया। कार में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में उसके मादक पदार्थों के तस्करों के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से तार जुड़ने की बात सामने आई है।