Homeमोहनियापुलिस ने 3189 एम्पुल प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दवा दुकानदार समेत 3...

पुलिस ने 3189 एम्पुल प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दवा दुकानदार समेत 3 को किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना पुलिस के द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान मोहनियां थाना के अवारी ग्राम निवासी बबलू राम के पुत्र पंकज कुमार, दादर ग्राम निवासी सत्येंद्र सहनी के पुत्र संदीप कुमार एवं रोहतास जिले के सासाराम थाना के अमरा तालाब ग्राम निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में की गई है, नरेंद्र कुमार का अमरा तालाब पर नरेंद्र मेडिकल हाल के नाम से दवा की दुकान है। वही अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को प्रेसवार्ता कर मामले के संबंध में जानकारी देते हुए मोहनियां के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि नशा के कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsशनिवार की शाम सूचना प्राप्त हुई की मोहनियां बस पड़ाव में नशीली दवा बेचा जा रहा हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित किया गया। जिसमें एसआई शिवजी पासवान, प्रशिक्षु एसआई नवीन कुमार, एएसआई सतीश कुमार रवि, सिपाही अरविंद कुमार व नीरज कुमार सिंह शामिल थे। इस टीम ने बस पड़ाव में छापेमारी की। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। जो हाथ में झोला लिए हुए थे। पूछने पर दोनों ने अपना नाम पंकज कुमार ग्राम अवारी व संदीप कुमार ग्राम दादर बताया।

पंकज के झोले से 62 एमपुल प्रतिबंधित डॉलफिन इंजेक्शन व संदीप के झोले से 173 एमपुल डॉलफिन इंजेक्शन, 94 एमपुल फेनिर्मिन मेलिट इंजेक्शन तथा 162 डिस्पोजेबल सिरिंज बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रोहतास जिले के सासाराम थाना के अमरा तालाब स्थित नरेंद्र मेडिकल हाल से प्रतिबंधित इंजेक्शन लाते हैं। इनकी निशानदेही पर शनिवार की देर शाम उक्त मेडिकल हाल में छापेमारी की गई। जहां से 2800 एमपुल डॉलफिन इंजेक्शन व 60 एमपुल फेनिर्मिन मेलिट इंजेक्शन बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments