Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्करों के द्वारा गोपालगंज में बड़े पैमाने पर चरस की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस ने एनएच 27 के समीप कोंहवा मोड़ के पास से एक वाहन की तलाशी ली। जंहा वाहन की तलाशी के दौरान 9 पैकेट में साढे चार किलो चरस छुपा कर रखे गए थे। इस मामले में यूपी के देवरिया की रहने वाली चमेली देवी और उसके पति राम तपस्या गौंड को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि कुचायकोट के माधोपुर के रहने वाले हरिशंकर यादव को भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। एसपी ने कहा कि इन तीनों के द्वारा गोपालगंज और यूपी के देवरिया में चरस की तस्करी की जाती थी। इस चरस की बड़ी खेप को स्थानीय पेडलर की सहायता से सप्लाई किया जाता था। 1 जुलाई से देश में लागू नए कानून के तहत ऑन स्पॉट ही विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में इसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के भी जांच की जा रही है।