Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी पंचायत स्थित गांव ओरगांव में 26 दिसंबर 2024 हो हुए हत्या मामले में संलिप्त मनोज दुबे के बड़े पुत्र चंदन दुबे को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे की 26 दिसंबर 2024 को चंदन दुबे अपने छोटे भाई अभिनंदन दुबे के साथ मिलकर उसकी पत्नी पूनम कुमारी की हत्या कर दी गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल टोड़ी पंचायत के कृष्णापुर गांव के राम इकबाल बिंद के 20 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी के पति अभिनंदन व उसके बड़े भाई के द्वारा गला दबा हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया था। इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति को उसी समय गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया था, किन्तु हत्या में संलिप्त उसका बड़ा भाई पुलिस से बचकर भाग निकला था।
जिसे बुधवार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के सम्ब्नध में पुछे जाने पर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मृतिका पूनम कुमारी से अभिमन्यु दुबे ने अंतर्जातीय विवाह किया था एवं कुछ साल बाद गला दबा हत्या कर दिया। जिसमें मृतका के पिता के द्वारा भगवानपुर थाने में पति व उसके बड़े भाई पर नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई थी जिसके आलोक में पुलिस ने हत्या में संलिप्त आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।