Bihar: सारण जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने महिला थाने की पुलिस के सहयोग से जिले के अलग-अलग आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर 17 नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया। जिसमें मशरक से 2 पानापुर से 7 एवं इसुआपुर से 8 लड़कियां शामिल है। वही इस मामले में 6 आर्केस्ट्रा संचालको को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में महिला थाना पुलिस के द्वारा टीम गठित कर मशरक के डुमरसन,पानापुर के धेनुकी और पानापुर बाजार एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 17 नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल , उड़ीसा एवं असम ) को मुक्त कराया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के अन्वेषण अधिकारी अक्षय पांडेय ने बताया कि सारण के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पिछले वर्ष नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा से मुक्ति दिलाया गया और उनका पुनर्वासन किया गया। यहां के आर्केस्ट्रा में ज्यादातर लड़कियां पश्चिम बंगाल,उड़ीसा और असम से है। यहां इनको लाने वाले वहां के स्थानीय लोग ही है जो बाहर के राज्य से लड़कियों को लाकर बिहार में आर्केस्ट्रा में काम करवाते है उन्होंने बताया कि आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियों का शारीरिक शोषण किया जाता है। छापेमारी दल में महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता वर्मा, इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल राम, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, दिल्ली के निदेशक वीरेन्द्र कुमार सिंह,रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के अन्वेषण अधिकारी अक्षय पांडेय, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के समन्वयक अखिलेंद्र सिंह एवं रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन वेस्ट बंगाल समेत अन्य थाने की पुलिस शामिल थी।