Sunday, April 27, 2025
Homeगयापुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले...

पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 लोगो को किया गिरफ्तार

Bihar: गया जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जहां पुलिस के द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वही जब उनकी तलाशी ली गई तो ठगो के पास से पुलिस ने मोबाइल सहित कई दस्तावेज बरामद किए। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बोधगया थाना क्षेत्र के मोचरिम गांव में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोग ठगी करने का कार्य कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर मोचरिम गांव में एक किराए के मकान में छापामारी की गई, जहां से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार सभी लोग गया एवं औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।  पुलिस ने उनके पास से 24 मोबाइल, 8 रजिस्टर 5 एटीएम कार्ड बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि ये लोग किसी तरह से यह पता कर लेते थे कि कौन लोग हैं ? जो विदेश में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इसके बाद वहां आसानी से नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोबाइल पर संपर्क करते थे और उनसे रुपए की ठगी करते थे। वही इस मामले का मुख्य सरगना रांची का रहने वाला है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments