Bihar: शिवहर जिले के नगर थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार की रात शहर के बालू मंडी के पास छापेमारी करते हुए 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के तरियानी छपरा निवासी बाबू साहेब उर्फ आशीष कुमार व दीपक कुमार सिंह तथा नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर अनंत गांव निवासी सचिन कुमार शामिल है। वही दो अन्य अपराधी हथियार के साथ फरार हो गए। पुलिस ने अपराधी के पास से 1 देसी पिस्टल, 3 कारतूस, 2 फाइटर, 2 चाकू, 2 मोबाइल और लूट की 2 बाइक भी बरामद की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि शिवहर-तरियानी पथ में गुरुवार की रात उनकी लूट की वारदात को अंजाम देने एवं लूट की राशि से हथियार की खरीदारी कर संगठन को मजबूत करने और फिर बैंक तथा सीएसपी सेंटर को लूटने की तैयारी थी। टीम में नगर थानाध्यक्ष के अलावा अवर निरीक्षक श्यामलाल राम, विशेश्वर सिंह व रामायण कुमार, सिपाही कुणाल कुमार, रौशन कुमार व शक्ति कुमार, टाइगर मोबाइल के कपिल कुमार, देवेश कुमार व छोटू कुमार शामिल थे। शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अनिल कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के तरियानी छपरा निवासी बाबू साहेब उर्फ आशीष कुमार शातिर अपराधी है।
उसके खिलाफ शिवहर के अलावा सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा व रुन्नीसैदपुर थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर इनके फरार सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शुक्रवार की रात करीब 5-6 की संख्या में अपराधियों के शहर के बालू मंडी के पास सुनसान जगह पर जमा होने की गुप्त सूचना नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह को मिली। इसके बाद नगर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ बालू मंडी में पहुंचकर घेराबंदी कर अपराधियों को दबोच लिया। इस दौरान तीन अपराधी पकड़े गए। वहीं दो फरार हो गए।