Homeशिवहरपुलिस ने लूट की रकम एवं हथियार के साथ आधा दर्जन लुटेरे...

पुलिस ने लूट की रकम एवं हथियार के साथ आधा दर्जन लुटेरे को किया गिरफ्तार

Bihar: शिवहर जिले में एसपी अनंत कुमार राय के द्वारा गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव के समीप बीते 2 सितंबर को हुए सीएसपी संचालक से एक लाख नकदी, लैपटाप और मोबाइल की लूट मामले का उद्भेदन कर दिया गया है। इसके साथ ही 6 लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान सीतामढ़ी जिले के रणजीतपुर निवासी विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के आशोपुर निवासी व वर्तमान में सीतामढ़ी शहर के गौशाला चौक निवासी सोनू कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह, सीतामढ़ी जिले के गौशाला चौक निवासी माधव कुमार, जयनगर निवासी सोनू कुमार, सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना के नारायणपुर निवासी आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार व पिपराही थाना क्षेत्र के आशोपुर निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गई है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News आपको बता दे की इनमें आदित्य और सोनू सीएसपी संचालक के पड़ोसी है। वही इस लूट की वारदात का मास्टरमाइंड भी यही दोनों है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से 1 लोडेड पिस्टल, 1 देसी लोडेड कट्टा, 4 कारतूस, 1 नीले रंग का अपाची बाइक, 6 मोबाइल बरामद की है। इसके अलावा सीएसपी संचालक से लूटी गई लैपटाप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल 19 हजार 120 रुपये, दो डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व चेक बुक भी बरामद कर लिया है। आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अनंत कुमार राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की वारदात के 72 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है। दरसल 2 सितंबर को बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक पंकज सिंह से एक लाख रुपये, लैपटाप और मोबाइल सहित बैग छीन लिया था। इस दौरान पंकज सिंह की पिटाई भी की गई थी।

विरोध करने पर बदमाशों ने पंकज सिंह पर फायरिंग भी की थी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था। जब वह बैंक आफ बड़ौदा बसंतपट्टी शाखा से उक्त रुपयों की निकासी कर बाइक पर सवार होकर अपने सीएसपी जा रहे थे। घटना की बाबत सीएसपी संचालक द्वारा पुरनहिया थाने में 3 अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी अनंत कुमार राय ने एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी। इस टीम ने आसपास के सीसी कैमरे को खंगालते हुए फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर लिया। वहीं अपराध की एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए आधा दर्जन बदमाशों को दबोच लिया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments