Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि पीड़ित विक्की कुमार (निवासी—पटना जिला, पचमहला) ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह अपने निजी पिकअप से गेहूं का बीज लेकर धरहरा से लौट रहे थे, इसी दौरान सिंधिया चौक पर एक CNG ऑटो से आए तीन अपराधियों ने वाहन रोक लिया। अपराधियों ने पहले मारपीट कर उससे 5,000 रुपये छीन लिए। इसके बाद मोबाइल का पासवर्ड व यूपीआई पिन जबरन लेकर उसके खाते से 6,060 रुपये ट्रांसफर कर फरार हो गए। जिसकी शिकायत मिलते ही साफियाबाद व हमजापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को धर दबोचा।
जिले में ठंड बढ़ते ही चोरी और लूट जैसी घटनाएँ बढ़ी हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसी वारदातों में अक्सर नशे के आदी युवक शामिल पाए जाते हैं, जो नशे के लिए पैसे जुटाने के चक्कर में अपराध करते हैं। पुलिस कई ऐसे अपराधियों को पहले भी जेल भेज चुकी है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण की नियमित समीक्षा की जा रही है। इसका असर मुंगेर में हुई दो बड़ी वारदातों में दिखा, जहाँ पुलिस ने दोनों मामलों में 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान में साफियाबाद थानाध्यक्ष संजीत कुमार, हमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार और दोनों थानों की टीम शामिल रही। बेहतर प्रदर्शन के लिए शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।




