Homeरामगढ़पुलिस ने लूटकांड मामले का किया खुलासा, 5 अपराधि गिरफ्तार

पुलिस ने लूटकांड मामले का किया खुलासा, 5 अपराधि गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरा पुल के पास से दो पिकअप वाहनों के चालकों से छीने गए 2 मोबाइल व 26 हजार 900 रुपये पुलिस के द्वारा बरामद करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा महज दो घंटे के अंदर इस लूटकांड का खुलासा कर दिया गया। घटना के बाद चालक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामगढ़ थानाध्यक्ष राजू कुमार व एसआई कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जाँच शुरू करते हुए 2 घंटे में ही लूट कांड का खुलासा कर दिया। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के बंदीपुर के पिकअप चालक विजय प्रसाद गुप्ता दुर्गावती थाना क्ष्रेत्र के कबिलासपुर से सजावट का सामान उतार कर रामगढ़ आ रहे थे। तभी शनिवार की रात करीब 10:00 बजे विशुनपुरा पुल के पास अपराधियो ने पिकअप रुकवाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही चालक ने जैसे ही पिकअप रोका अपराधियों ने वाहन के आगे बाइक खड़ा किया। फिर चालक के कनपटी पर असलहा सटा एक मोबाइल व 11500 रुपये छीन लिए। इसी बीच दूसरी पिकअप वाहन रामगढ़ की तरफ से दुर्गावती के कोटसा जा रही थी। अपराधियों ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के कोटसा के चालक अल्ताफ अंसारी से एक मोबाइल व 15 हजार नगद छीने। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों का स्मार्ट वाच घटना स्थल पर गिर गया था। पुलिस ने स्मार्ट वॉच के सहारे तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने मोहनिया डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें रामगढ़ थानाध्यक्ष राजू कुमार के अलावे नुआंव व दुर्गावती थानाध्यक्ष अपराधियों के धरपकड़ में लगे। दो घंटे के अंदर ही छिनैती के सामान के साथ पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना में शामिल सभी 5 अपराधी मुकेश कुमार, पिता कन्हैया साह व अभय प्रताप शर्मा, पिता सत्येंद्र शर्मा साकिम देवहलिया, थाना रामगढ़ व गुलशन कुमार, पिता संजय राम व अमीर अंसारी पिता मुस्ताक अंसारी साकिम नुआंव थाना नुआंव तथा सूरजभान प्रताप चौधरी, पिता महेंद्र चौधरी साकिम कबिलासपुर थाना दुर्गावती को दो मोबाइल व साढ़े ग्यारह हजार नगद रुपया तथा चालक का आधार कार्ड व डीएल घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी अन्य जिलों में विभिन्न कांडों में पूर्व में भी जेल जा चुके है। एक अपराधी दो दिन पूर्व चेन्नई से आया है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments