Thursday, April 24, 2025
Homeनवादापुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर हत्या मामले का किया खुलासा,...

पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर हत्या मामले का किया खुलासा, 6 गिरफ्तार

Bihar: नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा पिता के हत्या मामले का खुलासा करते हुए महज 24 घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मृतक का बेटा भी शामिल है। दरसल बीते 28 मार्च को रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवाड़ी गांव में एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसे लेकर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए गए। साथ ही मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया एवं  तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर 29 मार्च को सभी 6 आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृतक के बेटे ने ही पिता की हत्या की साजिश रची थी। उसने पुलिस को बताया कि उस पर बहुत ज्यादा लोन था। उसे लगा कि पिता की मौत के बाद उसे लोन नहीं चुकाना पड़ेगा। इसलिए उसने गोविंद पंडित से संपर्क किया। 27 मार्च की रात मृतक ट्रक से कोडरमा से पटना जा रहे थे। गोविंद पंडित के इशारे पर चार सुपारी किलरों ने बाइक से ट्रक का पीछा किया। उन्होंने पहले ट्रक रुकवाया और फिर चालक को अंधरवाड़ी स्थित पावरहाउस ले गए। वहां गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।

गिरफ्तार आरोपितों में झारखंड के हजारीबाग जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के भोगियिटीला गांव के निवासी मृतक सुरेंद्र पंडित के पुत्र गोविंद पंडित, झारखंड के हजारीबाग जिला के चौबे थाना क्षेत्र के चलकुशा गांव के रहने वाले कौशल पंडित का पुत्र लक्ष्मण पंडित, बिहार के नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नोनाय गांव के प्रमोद शर्मा का पुत्र निरंजन कुमार, मिनी मिस्त्री का पुत्र सोनू कुमार एवं बिहार के नालंदा जिला के नालंदा थाना क्षेत्र के सिकंदर गांव के निवासी सीताराम यादव का पुत्र भैंसवा सब उर्फ सुनील यादव शामिल है। इन लोगों के पास से 2 देसी कट्टा, 2 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद किया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments