Homeमुजफ्फरपुरपुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड का किया खुलासा, पोती ने ही प्रेमी संग...

पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड का किया खुलासा, पोती ने ही प्रेमी संग मिल किया था हत्या

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में एक दिन पूर्व हुए बुजुर्ग हत्या मामले का पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरसल मृत बुजुर्ग कौशलेन्द्र किशोर गुप्ता की हत्या उनकी सगी पोती के द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया गया है। पहले ईट से कुंचकर मारा उसके बाद चाकू से कई वार कर हत्या कर दी। वही इस घटना के पीछे की वजह बताई जा रही है कि बुजुर्ग दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देते थे। एवं कई बार बैड टच भी किया गया था, जिससे पोती परेशान रहती थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिस कारण उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात उसने अपने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी एवं जब सब सो गये तो फिर दादा के कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से पहले पोती ने यूट्यूब पर हत्या का आइडिया सीखा, ताकि कहीं फिंगरप्रिंट न आए, उसने सर्जिकल ग्लब्स लगाकर इस घटना को अंजाम दिया, और घर वालों के मोबाइल प्रेमी के हाथों कहीं फेंकवा दिया ताकि शक बाहर के लोगों पर जाए।

मामले का खुलासा करते हुए नगर एसडीपीओ सीमा देवी ने बताया कि पुलिस ने मामले की काफी गंभीरता से जाँच की। वही FSL की टीम ने भी जाँच की, जिसके बाद ये स्पष्ट हो गया कि घटना में पोती ही शामिल है। घटना में प्रयुक्त चाकू और ईंट भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने महज कुछ घंटे में इस हत्या मामले का सफलता पूर्वक उद्वेदन कर दिया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments