Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना क्षेत्र के धरवा गांव निवासी बच्चू यादव की हत्या जमीन हड़पने की नीयत से उसकी पत्नी सरिता देवी के द्वारा अपने प्रेमी एवं उसके तीन दोस्त दीपक सहित अन्य के साथ मिलकर किया गया था। उसी मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के मोबाइल सहित तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुछ संदिग्ध को चिन्हित कर अनुसंधान की शुरुआत की।
जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक बच्चू यादव की पत्नी सरिता देवी अपने प्रेमी तथा उसके तीन दोस्त दीपक और अन्य के साथ मिलकर पहले 22 नवंबर 2024 को बच्चू यादव को बुलाया एवं एक कार में बैठाकर उसे मोहनपुर थाना क्षेत्र के पटेशनाथ जंगल ले जाया गया। वहीं रास्ते में उसे गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।