Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल पुसौली बाजार से 21 मई को रात्रि में मोहम्मद मुस्तफा के पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम की स्कॉर्पियो गाड़ी उनके घर के पास से चुरा ली गई थी। जिसे लेकर कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का उद्बेधन किया गया और संबंधित अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के सरगना पप्पू खान, उसकी पत्नी सन्नत खातून और साला लालू खान समेत आधा दर्जन अपराधियों को विभिन्न जगहों से पुलिस के द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अनुसंधान के क्रम में पप्पू खान की पत्नी और लालू खान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने पुसौली बाजार से चोरी की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को रोहतास जिला के कंचनपुर के टिंकू कुमार को बेचने के लिए दिया था। अनुसंधान के क्रम में टिंकू कुमार ने स्वीकार किया कि अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के द्वारा करीब डेढ़-दो महीना पहले यूपी नंबर की चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी को बिहार का नंबर प्लेट लगाकर बचने के लिए दिया गया था।
जिसे उसने दो लाख रुपए में अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू तथा उसके दोस्त रितेश कुमार उर्फ नंदकिशोर सिंह को बेच दिया। उसके बाद पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू तथा उसके दोस्त रितेश कुमार उर्फ नंदकिशोर सिंह के बताए अनुसार बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के छापामारी दल में डीआईयू शाखा कैमूर के पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार, डीआईयू शाखा के अवर निरीक्षक टिंकू कुमार, कुदरा थाना के अवर निरीक्षक अक्षय कुमार और परिक्ष्यमान अवर निरीक्षक मोहम्मद रेयाज व पुलिस बल के जवान शामिल थे। अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह द्वारा कुदरा थानाक्षेत्र के हलिवंता गांव से चुराई गई एक अन्य स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि संबंधित अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत आधा दर्जन सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें सरगना की पत्नी और साला भी शामिल हैं।
अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के पूर्व में गिरफ्तार सदस्यों में औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना के आजन गांव के रामप्यारे राय का पुत्र धनजीत कुमार उर्फ सतीश, रोहतास जिला के रोहतास थाना के अकबरपुर गांव के शेख अबीबुल्ला उर्फ गोरख खान का पुत्र लालू खान उर्फ शेख राजकुमार तथा रोहतास जिला के रोहतास थाना के कोशडीहरा गांव के अशरफ खान उर्फ पप्पू खान की पत्नी सन्नत खातून वर्तमान में मंडल कारा भभुआ में काराधीन हैं। जबकि रोहतास जिला के रोहतास थाना के कोशडीहरा गांव के शेख नसीउद्दीन खान का पुत्र गिरोह का सरगना पप्पू खान उर्फ अशरफ खान, रोहतास जिला के मुफस्सिल थाना सासाराम के कंचनपुर गांव के राम पूजन सिंह उर्फ रामदयाल सिंह का पुत्र राजू कुमार और पटना के नवाबगंज के बुंदेल टोली के मोहम्मद मेनु का पुत्र मोहम्मद साहेब झारखंड प्रांत के रांची जेल में काराधीन हैं।