Homeरोहतासपुलिस ने नासरीगंज से वाहन लूट गिरोह के सरगना समेत 7 अपराधियों...

पुलिस ने नासरीगंज से वाहन लूट गिरोह के सरगना समेत 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Bihar: रोहतास जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बाइक लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। जिसे नासरीगंज थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के द्वारा बताया गया की काराकाट, दिनारा, अकोढ़ीगोला सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाईकिल की लूट की घटनाएं हुई है। इन घटनाओं के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष नासरीगंज, काराकाट, कच्छवां के थानाध्यक्ष तथा डीआईयू की टीम शामिल थी। वही शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि मोटरसाईकिल लूट की घटनाओं को नीरज पासवान के गिरोह ने अंजाम दिया है, तथा रात्रि में नीरज पासवान अपने गिरोह के साथ नासरीगंज थानाक्षेत्र के दाउदनगर मोड़ के पास काफी दिनों से बंद श्री शिवगंगा यादव ढ़ाबा में एकत्रित होने वाले हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद सुचना मिलते ही टीम गुप्त तरीके से निगरानी में लगी। इसी क्रम में रात्रि करीब 2:00 बजे तीन मोटरसाइकल से कुल सात व्यक्ति उक्त ढ़ाबा के पास आए एवं अन्दर चले गए। जिसे वहां उपस्थित पुलिस टीम ने पकड़ा। जिनसे पूछताछ की गई तो बताया गया की ये लोग एक गिरोह बनाकर रोहतास एवं भोजपुर के क्षेत्रों में लूटपाट तथा चोरी जैसे घटनाओ को अंजाम देते है। 25 अप्रैल को काराकाट थानाक्षेत्र के नावाडीह एवं दहियाड़ी के बीच एक मोटरसाईकिल सवार से प्लेटिना बाइक की लूट एवं 29 अप्रैल को रात्रि में कच्छवां थाना क्षेत्र के भेड़िया से एक सुमो गोल्ड गाड़ी की चोरी इनलोगों ने की थी, जिसे ये लोग अपने साथी भोजपुर जिला के गड़हनी थाना क्षेत्र के बनकट निवासी सन्नी कुमार के घर में छिपा कर रखें थे। जिसे बरामद कर लिया गया है। इनके पास से बरामद ग्लैमर बाइक नासरीगंज एसबीआई के पास से तथा पैशन प्रो हरिहरगंज से चोरी की गयी थी। 29 अप्रैल को रात्रि में कच्छवां थाना क्षेत्र के ओसांव अस्पताल में हुए सामानों की चोरी में भी संलिप्तता बताया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”45″ order=”desc”]

14 फरवरी को इसी गिरोह ने नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी स्थित डिहरी  बिक्रमगंज मुख्य सड़क पर डिहरी के एक व्यवसायी को लूटपाट करने के प्रयास में गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इनके पास से बरामद एक पल्सर गाड़ी की जांच की जा रही है। इनलोगों की निशानदेही पर काराकाट थाना क्षेत्र से लूटी गयी दो मोबाइल बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार लोगो में  नीरज पासवान, पिता धनजी पासवान ग्राम भदशेरा जिला-भोजपुर, लव कुमार उर्फ विशाल कुमार पिता, टुन्ना सिंह ग्राम सिकरियां, जिला रोहतास, विरेन्द्र राम उर्फ भैया राम, पिता स्व राजनाथ राम ग्राम – अग्नि जिला रोहतास, चिन्टू पासवान उर्फ जटा पिता वीरेन्द्र पासवान ग्राम पहारमा, सरोज कुमार उर्फ गुडडा, पिता परदेशी चौधरी ग्राम पहारमा, बेन्कटेश शर्मा पिता वकिल शर्मा ग्राम बिरई जिला भोजपुर एवं करण कुमार पिता इन्द्रजीत पासवान ग्राम पैगा, रोहतास का नाम शामिल है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”111″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments