Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया की फैक्ट्री के मालिक गोपाल ओझा जो की यूपी के बलिया जिला के नरही थाना के सिंदुरिया ग्राम निवासी है। उन्हें शहर के राजकालोनी स्थित उनके किराया के मकान से गिरफ्तार किया गया है। वहीं फैक्ट्री के सुपरवाइजर यूपी के वाराणासी जिला के बड़ागांव निवासी राजेश कुमार मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि पिछले 7 वर्षो से यहां पर नकली सिगरेट बनाने का कार्य किया जा रहा था। फैक्ट्री में गोल्ड फ्लैक समेत दस अन्य ब्रांडों के नाम पर सिगरेट बनाकर पैकिंग की जा रही थी।
फैक्ट्री को संचालित किए जाने के कार्य में प्रयोग में लिए जाने वाले 50 एचपी का जेनरेटर भी जब्त कर लिया गया है। एसपी ने बताया की नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री संचालित किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आलाेक में सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, प्रभात कुमार के अलावा सासाराम नगर थानाध्यक्ष शामिल थे।