Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही छापेमारी के दौरान मौके से नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने रॉयल चैलेंज ब्रांड के खाली रैपर, बोतलों के ढक्कन, एक्साइज सील स्टीकर, स्प्रिट के साथ-साथ एक टेंपो, दो बाइक और 31 हजार रुपये नकद बरामद किया हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर उसे विभिन्न इलाकों में सप्लाई कर रहे थे। बरामद वाहन और सामग्री से यह आशंका जताई जा रही है कि गिरोह का नेटवर्क आसपास के क्षेत्रों तक फैला हो सकता है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जंदाहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद पटना मद्य निषेध इकाई के सहयोग से छापेमारी की गई, जिसमें चार तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।



