Homeनुआंवपुलिस ने ढाई किलो हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करो को किया...

पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करो को किया गिरफ्तार

Bihar: नुआंव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा ढाई किलो हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर हेरोइन को लेकर यूपी से भोजपुर जा रहे थे। वही बरामद हेरोइन की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मोहनियां डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की दोनों तस्कर प्रमोद कुमार व रूपेश कुमार उर्फ रितेश कुमार सगे भाई हैं। जो गाजीपुर (यूपी) जिला के दिलदारनगर थाना के कुसी ग्राम निवासी मंगला सिंह कुशवाहा के पुत्र हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउन्होंने बताया की दरसल बुधवार को नुआंव थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि आशुतोष कुमार, सिपाही अजित महतो व धर्मपाल कुमार के साथ विशेष छापेमारी में निकले हुए थे। शराब तस्करों की धर पकड़ को अकोल्ही खेल मैदान के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक से दो युवक आते दिखे। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे तेज गति से बाइक लेकर भागने लगे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर जैतपुरा पंप कैनाल नहर में पलट गई। जिससे दोनों घायल हो गए एवं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक की डिक्की की तालाशी ली गई तो उसमें से 2.513 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। जो पांच पैकेट में रखी गई थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

इस सम्बन्ध में जब दोनों से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया की वे हेरोइन लेकर भोजपुर जिला के बिहियां जा रहे थे। वहां एक व्यक्ति को देकर आना था। हेरोइन कौन दिया इसकी जानकारी नहीं दिए। इसकी जानकारी की जा रही है। भोजपुर पुलिस के सहयोग से बिहियां के हेरोइन तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उसका भी लंबा आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध नुआंव थाना कांड संख्या 45/25 दिनांक 23-04-25 धारा 8(सी)/21(सी)/27(ए) एनडीपीएस ऐक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”82″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments